application software — एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जानने से पहले आपको यह जाना पड़ेगा की , सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है ? सॉफ्टवेयर , वह होता है जिसे हम छू नहीं सकते हैं | लेकिन हार्डवेयर , वह होता है जिसे हम छू सकते हैं | जैसे सॉफ्टवेयर में कोई भी एप्लीकेशन जैसे गूगल , क्रोम ब्राउजर आता है और हार्डवेयर में जैसे माउस की-बोर्ड आते हैं,
आजकल के जमाने में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा कारण हो गया है | जिसके बिना कोई भी मोबाइल फोन को कंप्यूटर काम नहीं करेगा | एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी मोबाइल फोन के लिए बहुत जरूरी होता है | यही है क्या कारण है , जिसके वजह से हमारे मोबाइल में या कंप्यूटर में हम कोई काम कर पाते हैं |
• application software क्या होता है •
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी काम को करने के लिए प्रोवाइड करता है | जैसे यदि हमें कोई वीडियो देखना है या कोई एडिटिंग करनी है | तो इन कामों के लिए जिन एप्लीकेशन का उपयोग होता है , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाते है | एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ही वह कारण है , जिसके कारण से हम अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में कोई काम करते हैं | इसके कारण हमारा काम आसानी से हो जाता हैं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का यूज़ करने के लिए हमें सबसे पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर का यूज करना पड़ता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर ही हमें इंटरफेस प्रोवाइड करता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर के बाद ही हमारा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आता है |
• application software की बेसिक जानकारियां •
एप्लीकेशन दो प्रकार के होते हैं :
- * जेनरल परपोज एप्लीकेशन
- * स्पेसिफिक परपोज एप्लीकेशन
- जेनरल परपोज एप्लीकेशन का उपयोग , हम लोग किसी साधारण काम करने के लिए करते हैं | यह सॉफ्टवेयर सभी जगह यूज़ होते हैं |
- जैसे स्कूल , कॉलेज या किसी ऑफिस में इसमें वर्डपैड , नोटपैड आते हैं | यह एप्लीकेशन स्कूल कॉलेज में अटेंडेंस बनाने के लिए यूज होते हैं |
- स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है , जो किसी विशेष कामों के लिए बनाया जाता है | हम लोग पैसे देकर भी बनाते हैं या किसी विशेष काम के लिए बनाए जाते हैं | जैसे किसी होटल के लिए कोई अलग से एक विशेष सॉफ्टवेयर बनाया जाता है |
- यह स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर होते हैं | यह सॉफ्टवेयर होटल के मैनेजमेंट, रूम जैसे कामों के लिए , यह सॉफ्टवेयर बनवाया जाता है |
{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }